RSS

Library

है पार्श्व तुम्हारे द्वारे पर एक दर्श भिकारी आया है

है पार्श्व तुम्हारे द्वारे पर एक दर्श भिकारी आया है। 
प्रभु दरशन भिक्षा पाने को दो नयन कटोरे लाया है | 
नहीं दुनियाँ में कोई मेरा है आफत ने मुझको घेरा है। 
एक सहारा तेरा है, जग ने मुझ को ठुकराया | 

व्हाला नेमजी

द्वारकारा नाथ नेमी थाने काई लिख भेजू 
कागदियो, हॉरो बोलो 2 कामदियो तो फिर से बोलो 2 
कागदियों तो नैनो नैनो, लागे हो भवरसा 2. 
लागे हो पीयुजी म्हारा, व्हाला नेमजी 

टांबरीया थारा

टांबरीया धारा आया बाबा भोमियां,
झूमता गांवता 2-थारे दरबार में
टांबरीया थांरा...
समकित धारी बाबा के पुकार तो सुनो

कद म्हारो रिष भो घर आसी

सुन सुनरे, सुन सुनरे 2 म्हारा भरत लाडला 
कद म्हारो रिष भो घर आसी -कद म्हारो ...
सुन सुनरे... 
मां मरुदेवी थांरो रिषभ लाडलो 

सर पे काल तेरे झुमे

तेरी जाती है जवानी - ये अनमोल जिन्दगानी 
सर पे काल तेरे झूमे- फिर भी करे क्यों नादानी 
तेरी जाती है..... 
दुनिया की है झूठी रिवाजे झूठे रिस्ते नाते  

महावीर स्वामी - अन्तरयामी

सदियों से तेरा जिनवर दुनिया में नाम था सब की जुबान था। 
महावीर स्वामी-अन्तयामी  
अनुपम त्रिशला मां का सबको पैंगाम  ॥ जग को सन्देश था। 
महावीर स्वामी-अन्तरयामी ॥

तु है तो एक सहारा है

ऐक तेरा साथ हमको दो जहाँ से प्यार है। 
कर दे नैय्या पार तेरा नाम तारण हारा है। 
तु है तो एक सहारा है 
पार लगा दे नाथ, पार लगा दे माथ मेरी नैय्या मझधारा हैं। 

भांदकजी रा मेला

भांदकजी रा मेला उपर, सारा बेला आइजो हो 
आनों तो भक्तोरी टोली सावे लाईजा हो।     बेला... ll1ll
पार्श्वनाथरी मुरत, मनि प्यारी लागे हो 
सेवा पुजा भक्ती  करता, आनन्द भवि हो।    बेला...ll2ll

तेरे शरणं आया हूँ

तेरे शरणे आया हूँ, कुछ ले के जाऊँगा, 
घागर भर के जाऊँगा, नैय्या पार लगाऊँगा ।।टेर।।
तू सबकी जाने हैं, अंतर पहचाने हैं, 
कर्मा, तुफानों की, माया को जाने हैं। 

दिवाने है

दिवाने है दिवाने को नजर चाहिए 
पार्श्वनाथ बाबा तेरी नजर चाहिए 2 
दिबाने हैं। 
चंदनबाला ने माला जपी नाम की 3