बुधवार, 20 सितंबर 2023
(तर्ज - दिवाने है दिवाने को)
दिवाने है दिवाने को नजर चाहिए
पार्श्वनाथ बाबा तेरी नजर चाहिए 2
दिबाने हैं।
चंदनबाला ने माला जपी नाम की 3
चंदनबाला दिवानी तेरे नाम की
दिवाने है ॥1॥
तुठ जाये न माला कहीं प्रेम की 2
जे किंमती ए मोती बिखर जायेंगे
दिवाने हैं ॥2॥
येन पुछो की मरकर किधर जायेंगे 2
जिधर भेज देंगे उधर जायेंगे
दिवाने हैं ॥3॥
- Stavan Manjari