Personal menu
Search
You have no items in your shopping cart.

आके दर्श दिखाओ 

सुनो सुनो मेरे महावीर स्वामीजी तुम आओजी

आके दर्श दिखाओ दिखाओजी, आओजी 

उठ जा ओ सोये मानव 

उठ जा ओ सोये मानव 
      तर्ज- रुक जा को जाने टाली 

 

हमें गुरु मील गये है 

तेरे दरश को जी ललचायें देखूं तो झुमे गाये 

                        हमें गुरु मील गये है २

यह चादर भई पुरानी 

यह चादर भई पुरानी 
           तर्ज- छोड़ गये बालम 

कैसे-कैसे अवसर में गुरु 

कैसे- कैसे अवसर में गुरु, राखी लाज हमारी। 

मो को सबल भरोसो तेरो, चंद्र सूरि पट धारी ।

प्रभु से कोई कह दे 

प्रभु से कोई कह दे  
          तर्ज- शमां से कोई कह दे (जय भवानी) 

नवकार गीत 

महामंत्र हैं कैसा सुहाना 

अब गीत इसी के गाना 

मंत्र महासुखकारी है

नवकार गीत 

महामंत्र हैं कैसा सुहाना 

अब गीत इसी के गाना 

मंत्र महासुखकारी है

त्रिशला नंदन जय, जय भंजन जय स्तवन 

त्रिशला नंदन जय जय भंजन 

दरश देना २

प्रभु की भक्ति में 

कर ले भजन दिन रात, प्रभु की भक्ति में 

प्रभु की शक्ति में गुरु की भक्ति में