Saturday, 7 October, 2023
आके दर्श दिखाओ
सुनो सुनो मेरे महावीर स्वामीजी तुम आओजी
आके दर्श दिखाओ दिखाओजी, आओजी
स्वामी मेरे महावीर स्वामी
तुम्हारे बीना खाली जिंदगी का पिंजरा
बिनसारथी के रथ हो जैसे, त्रिशला नंदन रे
आके दर्श दिखाओ ॥ १॥
दिलके पटल पर आओ
कि भक्ति रस संचार तुम कराओ
जैन बांधवों में तुम प्यार बढाओ, मेरे वीरारे
आके दर्श दिखाओ ॥२॥
कब से मेरा मन तरसे
तुम्हारी वाणी सुनने को दिल तरसे
युवक मंडल कहे हमें धन्य बनाओ, मेरे वीरारे
आके दर्श दिखाओ ॥३॥