गुरूराज तुम्हारे चरणों में, जीवन को थोड़ा प्यार मिले।
मैं भूल सकूं दुनिया सारी, तेरा प्यार मुझे किरतार मिले।
यह जीवन का उपवन मेरा, वीरान हुआ मुरझा करके।
पीड़ा की धूप में जल जल के, दिल सुख गया कुम्हला करके।
Search Library
RSS
Library
12 अक्तूबर, 2023
11 अक्तूबर, 2023
ले गुरु का नाम, बंदे ये ही तो सहारा है,
ये जग का पालन हारा है।।
तारीफ क्या करूँ, इन दीन दाता की, दयालु नाम है-2
दीन दुःखियों के दामन को भर देना, गुरु का काम है।
11 अक्तूबर, 2023
गाओ गाओ बधाई, सब मिलकर गाओ
पार्श्वनाथ की बधाई, सब मिलकर गाओ
शिरणाई सिर नौपद बाजे
घनन घनन घन बाजे -2
11 अक्तूबर, 2023
प्रभु तुम दर्शन जो पाऊँ
प्रभु तुम दर्शन जो पाऊँ, जिणंद नयनो में समा जाऊँ
रांखुं अपने हृदय कमल में, पलक विसराऊँ
जो प्रभु मेरे तुम बनो चंदन, में पानी बन जाऊँ 2
11 अक्तूबर, 2023
दर पे कोई आके, पुकारे दादा नाम
उसके सारे बन जाते है बिगड़े काम
नाम रटो दादा का, नही लागे दाम
जिसने इन्हे ध्याया पाया है विसराम
11 अक्तूबर, 2023
तुम सदा नाभि नन्दन को भजते रहो
क्योंकि मुक्ति का मारग मिलेगा नही
तुम सदा भक्ति सरगम के माते रहो
क्योंकि आतम को आनन्द मिलेगा नही. . .तुम