बुधवार, 11 अक्तूबर 2023
(तर्ज - मेरा जुता है जापानी)
गाओ गाओ बधाई, सब मिलकर गाओ
पार्श्वनाथ की बधाई, सब मिलकर गाओ
शिरणाई सिर नौपद बाजे
घनन घनन घन बाजे -2
गाओ गाओ...
इन्द्राणी मिल मंगल गावें
मोतीयन चौक पुरावे -2
सेवक प्रभूजी से अरज करत हैं।
चरणों में सेवा प्यारी
गाओ गाओ...
हिंगनघाट में पार्श्वजी पधारे
खुशीयों सब ओर छाई -2
गाओ गाओ.