RSS

Library

तो खरा सुखी श्रीमंत, ज्या मुखी णमो अरिहंत!

तो खरा सुखी श्रीमंत 
ज्या मुखी णमो अरिहंत 
जो मंत्र नित्य हा गातो 
तो आनंदातच न्हातो 

ध्वजा गीत
ध्वजा गीत

दादा ना देरासर पर उडे रे ध्वजा ...(२)
उडे रे ध्वजा ...उडे रे ध्वजा , एने जोवानी मजा..
फरके छे ध्वजा , एने जोवानी मजा..
दादा ना...दादा ना देरासर पर उडे रे ध्वजा ...

नेमी प्रीतम प्यारा

नेमी प्रीतम प्यारा, वाहला मारा नेमिनाथ,
तुज संग प्रीतडी एवी लागी मने, नव भव केरी प्रितलडी  ..
हवे हाथ जाली, भव पार उतार, भव पार उतारो मने,
मारा नेमिनाथ,प्यारा नेमिनाथ, भव पार उतारो मने..

जहाँ नेमी के चरण पड़े
जहाँ नेमी के चरण पड़े

जहाँ नेमी के चरण पड़े, गिरनार वो धरती है
वो प्रेम मूर्ती राजूल, उस पथ पर चलती है
उस कोमल काया पर, हल्दी का रंग चदा
मेहंदी भी रुचीर रची, गले मंगल सुत्र पड़ा

नेम रस
नेम रस

संसार थी विरती रथ नो,
गिरनार थी मुक्ति पथ नो..(२)
सथवार छे एक मारो, 
आधार छे एक बस...

ये प्रभु का ही वरदान है
ये प्रभु का ही वरदान है

ये प्रभु का ही वरदान है,
माँ पिता मेरे भगवान है,
सारा जीवन है अर्पण तुम्हे,
आप में ही मेरे प्राण है,

बरसा पारस सुख बरसा
बरसा पारस सुख बरसा

बरसा पारस सुख बरसा,
आंगन आंगन सुख बरसा (2)
चुन चुन कांटे नफरत के,
प्यार अमन के फूल खिला…

तुम से लागी लगन पारस प्यारा
तुम से लागी लगन पारस प्यारा

तुम से लागी लगन,
ले लो अपनी शरण, पारस प्यारा,
मेटो मेटो जी संकट हमारा 
निशदिन तुमको जपूँ

अपने जैन धरम की सबसे अनमोल ये घड़ी

पने जैन धरम की सबसे अनमोल ये घड़ी,
जन्म कल्याणक हैं आया, छाई खुशियां बड़ी..
त्रिशलानंदन राजदुलारा झुले फूलों की लड़ी,
आओ मिलकर हम मनाएं आज मंगल ये घड़ी..

सुना है आँगन विदाई गीत

सुना है आँगन,
और सुना ये मन,
गुरुवर ना जाओ,
यही कहती है धड़कन,