शनिवार, 7 अक्तूबर 2023
(तर्ज- तेरा नाम है)
तेरा नाम है कितना प्यारा ..... अर्पण हैं ये जीवन सारा
कुशल गुरु के चरण मे, वन्दन हो हमारा ..
मैंने मैंने मैने तनमन तुम पर वारा, लेकर के अब शरण तुम्हारा
कुशल गुरु के चरण मे, वन्दन हो हमारा
सामेणा की डगर इगर में, खुशीयों का समा
देव देवी नरनारी मिलकर, गाते मंगल गान 2
जिन शासन के हो उजियारे, भक्तों के रखवारे
वंदन ||1||
पूर्व भवो के पुण्योदय से …. पाया दर्श महान …
भक्ति के हर 2 एक एक पल में, कुशल गुरु का नाम
सफल उसी का जीवन सारा, तेरा लिया है सहारा
वंदन ||2||
काले गोरे भेरु खड़े, हाजीर हुकुम सहाय …. 2
अम्मावस की रात को, पुनम दर्श दिखाय
कुशल गुरुवर जनमदिवस पर युवक मंडल ने पुकारा
वंदन ||3||