मंगलवार, 10 अक्तूबर 2023
(तर्ज- तेरा साथ है कितना)
तेरा नाम है कितना प्यार आ
काम लगता है जिनवर सारा
तेरे दर्श की लगन में हमें आना पड़ेगा दरबार में दुबारा
दुनियादारी झूठी हैं
झूठा है संसार... 2
के सब मीत हैं
करते झूठा प्यार
घटती जाये दुनियादारी
करके यही नजारा हमें आना..
जितना जहाँ में नाम है
उतने ही महान... 2
गुरुजनों की वंदना
करता रह सदा... 2
नाम उसी का
जीवन हैं जो
भक्ति में पुकारा