(तर्ज- तुने मुझे बुलाया शेरे वालिया (आशा) 

अजमेर वाले दादा दादा तेरी जय जयकार  
जय जयकार  

तुने मुझे प्यारे दादा 
मैं  आया में प्यारे दादा
ओ प्यारे दादा ओ मेरे दादा ओ प्यारे दादा
हो हो तुने मुझे. 

सारा जग है तेरा पुजारी दाता तू है हम भिखारी 2 
मुंह खोले क्या तुझ से मांगे 2 बिन मांगे सब पाया
प्यारे दादा तूने मुझे 

पांच पीर को साथ लिया था 2 जोगन चौसठ वश में किया था 2 
काले गोर भैरव तेरे 2 चरणों में शीश नमाये 
प्यारे दादा 

सारा जग है एक बंजारा 2 सबको मंजिल तेरा द्वार 
युवक मंडल दर्श का प्यासा 2 दर्श का प्यासा आया प्यारे दादा 
मैं आया मैं आया प्यारे दादा

कोरस  
ओ प्रेम से बोलो- जय दादा की 
ओ सारे बोलो- जय दादा की 
ओ आते बोलो- जाते बोलो जय दादा की 
सब मिलकर बोलो - जय दादा की 
ओ पश्चिम वाले - जय दादा की 
ये टोली बोले भरदो जोली जय दादा की 
जय दादा की जय दादा की

- Stavan Manjari