सोमवार, 2 अक्तूबर 2023
(तर्ज- झिलमिल सितारों का आंगन होगा)
जब जब प्रभु जो तोरा दर्शन होगा
जनम जनम ये पावन होगा
एक झलक तेरी पाये तो शुद्ध में जीवन होगा ॥ जब ॥
पतित पावन प्रमुजी अजर अमर हो
त्रिभुवन वासी लेते क्यों नहीं खबर हो
धरती पे जो तेरा आगम होगा ॥ जनम ||
वंदना हमारी है तेरे ही हम पुजारी है
दीन दयालू तेरे दर के भिखारी है।
तेरे वचन मन भावन होगा ॥ जनम ॥
तेरे ही भजन है और तेरे ही लगन है
युवक मंडल तेरे ध्यान में मगन है।
भगवन जब तेरा दर्शन होगा ॥ जनम ॥