Thursday, 5 October, 2023
मंदिर में आओ सब मिल
तर्ज- बम्बई से आया मेरा दोस्त
मंदिर में आओ सब मिल प्रभु को नमन करो।
पुजा पाठ करो प्रभु का ध्यान धरो
केशर चंदन लाओ प्रभुजी के चरण चढाओ
फूल गुलाबी लाओ प्रभुजी के चरण चढाओ
भाव से भक्ति करो प्रभु की अंगीया रचो
मंदिर ॥१॥
सब मिल के नाचो गाओ गीत प्रभु के गाओ
ढोलक बाजा बजाओ झुमो नाचो गाओ
सब मिल के मंदिर आओ- गीत मधुर गाओ
मंदिर ॥२॥
भांदक के मेले मेले में आओ उत्साह दिल में लाओ
प्रेम भाव से गाओ भक्ति की मचाओ
स्नेह का दीपक करो पुण्य का लाभ करो
मंदिर ॥३॥