कुशल नाम है कितना प्यारा

(तर्ज : तेरा साथ है कितना प्यारा...) 

कुशल नाम है कितना प्यारा, जन-जन की आँखों का तारा। 
शासन का उजियारा, मैं लेता रहूंगा, ये नाम तुम्हारा। 
मैं लेता रहूंगा, ये नाम तुम्हारा || 

जैन धर्म की शान वो, ज्योति पूंज महान-2
कुशल सूरीश्वर नाम तो, तारण तरण जहान-2 
कितनी पावन, मूरत भावन, चरणों में जग सारा ।। 
मैं लेता रहूंगा ||1|| 

ने सत्य अहिंसा ज्ञान का, गुरु ने किया प्रचार-2 
युग-दृष्टा गुरुदेव ने, सब का किया उद्धार -2
हे भट्टारक, संघ उद्धारक-२, अमर है नाम तुम्हारा।। 
मैं लेता रहूंगा ||2|| 

कोटि-कोटि वंदन करूं, इन चरणों में आज-2
श्रद्धा भक्ति के सुमन, अर्पण है गुरुराज-2 
मैं परवाना, दरश दिवाना-2, पाऊँ दर्श तुम्हारा।। 
मैं लेता रहूंगा ||3||