Personal menu
Search
You have no items in your shopping cart.

बनु मैं जैन दुबारा

 
मेरे लिए इतनी सी तुम 
दिल से दुआ करना 
जाऊ जब में दुनिया से  
प्रभु से ये कहना 
बनु में जैन दोबारा 
मिले जैन धर्म दोबारा 
बनु में जैन दोबारा 
मिले जैन धर्म दोबारा 
जब सांसे मेरी बंद जाएगी 
जब आखे मेरी थक के सो जाएगी 
जब भीड़ लगेगी और सब रोएंगे 
पहचान ये मेरी कही खो जाएगी
गीत मारा सबको उस दिन याद दिलाएगा 
मन में तब फिर सबके बस इक बैठी लाएगा 
बनु में जैन दोबारा 
मिले जैन धर्म दोबारा 
बनु में जैन दोबारा 
मिले जैन धर्म दोबारा 
कुछ किस्से होंगे कुछ बाते होंगी 
जब मेरे बिन ये दिन राते होंगी 
मेरे लफ्ज़ो को सब याद करेंगे 
कुछ रो देंगे तो कुछ खूब हसेंगे 
नाम मेरा एकदम से कभी ज़ुबान पे आये तो 
आखे अपनी बंद करना और कहना महावीर को 
बनु में जैन दोबारा 
 
मिले जैन धर्म दोबारा 
बनु में जैन दोबारा 
मिले जैन धर्म दोबारा
Leave your comment
*