Personal menu
Search
You have no items in your shopping cart.

Tune Khub Diya Bhagwan

Tune Khub Diya Bhagwan

मांगते ही रहते तुझसे, सांझ सवेरे,
हाथ ये फैले रहते, सामने तेरे,
तुने खुब दिया भगवान, तेरा बहोत बड़ा एहसान,
तेरा बहोत बड़ा एहसान, तुने खुब दिया भगवान.......

याद हैं मुझे वो दिन, खाली जेब थी मेरी,
दर दर भटकता था मैं, दर दर भटकता,
गैरो की क्या कहुं, अपनो की आंखों में,
रह रह खटकता था मैं, रह रह खटकता,
चारो तरफ थे मेरे, गम के अंधेरे,
आखिर में आया दादा काम तु मेरे,
तुने खुब दिया भगवान, तेरा बहोत बड़ा एहसान,
तेरा बहोत बड़ा एहसान, तुने खुब दिया भगवान..

मांगना मैं छोड़ दु, हो नहीं सकता प्रभु,
आदत ना जाए मेरी, आदत ना जाए,
और तुझसे लेने में मुझको कभी,
लाज ना आए दादा, लाज ना आए,
दबा जा रहा हुं मैं तो, कर्ज में तेरे,
एहसान कितने दादा, मुझपे हैं तेरे,
तुने खुब दिया भगवान, तेरा बहोत बड़ा एहसान,
तेरा बहोत बड़ा एहसान, तुने खुब दिया भगवान.. ||

लायक नहीं था मैं, इतने के लिए प्रभु,
जितना दिया हैं तुने, जितना दिया हैं,
सुने से जीवन मे, तुने खुशनसीबी का,
रंग भर दिया हैं दादा, रंग भर दिया हैं,
खाली मुझे दर से, तु कभी ना लौटाना,
इतना हंसाया तुने, अब ना रुलाना,
तुने खुब दिया भगवान, तेरा बहोत बड़ा एहसान,
तेरा बहोत बड़ा एहसान, तुने खुब दिया भगवान.. ||

खुशियां जमाने भर के जोली में दाल दी,
इनको संभाल पाऊ इतना शौर दे |
गैरों के काम आऊ औरों का दर्द लु ऐसी नियत
मुझको तु बाबा जरूर दे |
सब कुछ हो लेकिन अभी मानना आए,
भूल से किसी का भी सम्मान जाए
तुने खुब दिया भगवान, तेरा बहोत बड़ा एहसान,
तेरा बहोत बड़ा एहसान, तुने खुब दिया भगवान.. ||

मांगते ही रहते तुझसे, सांझ सवेरे,
हाथ ये फैले रहते, सामने तेरे,
तुने खुब दिया भगवान, तेरा बहोत बड़ा एहसान,
तेरा बहोत बड़ा एहसान, तुने खुब दिया भगवान.. ||

Source Tune Khub Diya Bhagwan

Leave your comment
*