सबमें देखूं श्री भगवान, सबमें देखूं श्री भगवान।
ऐसी शक्ति दो भगवान, ऐसी शक्ति दो भगवान ॥
हर प्राणी में महाप्राण का तत्व समाया है अनजान,
पहचाने उस परम तत्व को ऐसी दृष्टि दो भगवान ॥१॥

सबमें देखूं श्री भगवान...
हम सब है माटी के दिए सबमें ज्योति एक समान,
सबसे प्रेम हो सबकी सेवा ऐसी सन्मति दो भगवान ॥२॥

सबमें देखूं श्री भगवान…
देख किसी को मन मैला तो, मन में धरे तुम्हारा ध्यान,
मन हो जाए तेरा मंदिर, ऐसी शुद्धि दो भगवान ॥३॥

सबमें देखूं श्री भगवान…
आँखों में हो करुणा हरदम, होठों पे हो मंद मुस्कान,
हाथों में हो श्रम और सेवा, ऐसी शक्ति दो भगवान ॥४॥

सबमें देखूं श्री भगवान…
द्वेष नहीं हम बिन द्वेष हो, मंगलमय हो तन मन प्राण,
चंद निहारे सबमें उसको, जो सबका मालिक भगवान ॥५॥
सबमें देखूं श्री भगवान...