Personal menu
Search
You have no items in your shopping cart.

हर जनम में भैरव तेरा साथ चाहिए

हर जनम में भैरव तेरा साथ चाहिए

हर जनम में भैरव तेरा साथ चाहिए,
सर पे मेरे दादा तेरा हाथ चाहिए ।
सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए,
मुझको तो बस इतनी सी सौगात चाहिए ॥
हर जनम में भैरव तेरा साथ चाहिए..

मेरी आंखों के तुम तो तारे हो,
जान से ज्यादा मुझे प्यारे हो ।
रूठे सारी दुनिया, तुम रूठना नहीं,
मुझको तेरे प्यार की बरसात चाहिए ॥
हर जनम में भैरव तेरा साथ चाहिए..

मुझपे तेरी कृपा ये कम ना हैं,
फिर भी छोटी सी एक तमन्ना है ।
मर ना जाये दादा तुम्हे याद करके,
जीते जी एक तुमसे मुलाकात चाहिए ॥
हर जनम में भैरव तेरा साथ चाहिए..

मेरी दुनिया को तुम बसाये हो,
मेरी सांसो में तुम समाये हो ।
दिन में साथ साथ तुम रहो मेरे,
सपनो में आते रहो, वो रात चाहिए ॥
हर जनम में भैरव तेरा साथ चाहिए..



Leave your comment
*