प्रस्तुत पुस्तक में भगवान श्री पार्श्वनाथ एवं शासन देवी मां पद्मावती के उपसर्गहारी चमत्कारी स्तोत्रों-यंत्र-मंत्र का अद्भुत संग्रह किया गया है। श्री नमिउण स्तोत्र एवं श्री उवसग्गहरं स्तोत्र एवं प्रकटप्रभावी माता की स्तुति रूप श्री पद्मावती अष्टक के सजीव चित्र यंत्र मंत्र निर्माण–प्रयोगविधि विस्तार पूर्वक दी गई है। जिनके प्रयोग से जीवन में आने वाले सभी उपसर्ग दूर हो जाते हैं। श्री पद्मावती देवी के अनेक दुर्लभ मंत्र भी इस पुस्तक में दिये गये हैं|