सोमवार, 3 मार्च 2025
अमृत बरसता है, दादा की आँखों से,
दिखेगा भाव से, होजा समर्पित तू,
दादा के भजनो में, चलेगा साथ ये, हो....
पूरा रख विश्वास, पूरा रख विश्वास,
दादा तुझको गले लगाएगा, (2)
तेरे सर पे हाथ फिराएगा,
ले दादा का नाम (2)
तेरा मन हल्का हो जाएगा,
ले दादा का नाम (2)
तेरा मन हल्का हो जाएगा,
तेरे सर पे हाथ फिराएगा,
ले दादा का नाम (2)
Source - Le Dada Ka Naam